वसंत आ गया
वसंत आ गया

1 min

247
बाग में कलियाँ खिलीं
भँवरा भी मुस्का रहा
खिल गए शतदल कमल
वसंत देखो आ गया।
मेलों का मौसम सुहाना
राग फगुआ गा रहे
झूमती बहारें बुलाकर
दीवाने मुस्का रहे।
होली आई रंग लाई
प्रेम रंग भा गया
खिल गए मायूस चेहरे
वसन्त देखो आ गया।