दीवाना
दीवाना
ये तेरा मुस्कुराना
यूँ नजरे झुकाना
झुका कर
फिर उठाना
लगा आशिकाना
कर गया मौसम
सुहाना
जगा गया प्यार
दिल में ये तेरा
यूँ सर को झुकाना
यूँ तेरा शर्माना
इठलाना, बलखाना
यूँ हमसे कतराना
अदाएं दिखाना
बना गया हमें दीवाना
दीवाने के हाल पे
कुछ तो तरस खाना
नहीं तो जान दे देगा
ए शमा तुझ पे
ये परवाना
तुझ पे ये परवाना।

