STORYMIRROR

Dheeraj Srivastava

Romance

4  

Dheeraj Srivastava

Romance

मेरे गाँव की चिनमुनकी

मेरे गाँव की चिनमुनकी

1 min
348

मीठे गीत प्रणय के गाकर

और रात सपनों में आकर

मुझको रोज छला करती है

मेरे गाँव की चिनमुनकी।


अक्सर कहकर मर जाऊँगी

मुझको बहुत डराती है।

और ठान ले जो जिद अपनी

मुझसे पाँव धराती है।

कभी - कभी रस खूब घोलकर

और कभी वो झूठ बोलकर

अक्सर बहुत कला करती है।

मेरे गाँव की चिनमुनकी।


कहीं देख ले साथ गैर के

फिर आफत बन जाती है।

हो करके वह आग बबूला

गुस्से से तन जाती है।

छुप जाती है कभी रूठकर

रोने लगती फूट - फूटकर

शम्मा बन पिघला करती है।

मेरे गाँव की चिनमुनकी।


आ पीछे से कभी - कभी वह

आँख बंद कर लेती है।

नह़ी देखता कोई फिर तो

बाँहों में भर लेती है।

सारे नखरे भूल भालकर

मुझ पर यौवन रूप डालकर

सचमुच बहुत भला करती है।

मेरे गाँव की चिनमुनकी।


ये दिल है बस सिर्फ उसी का

चंद दिनों की दूरी है।

छोड़ उसे मैं दूर आ गया

उफ ! कितनी मजबूरी है

यादों में पायल छनकाकर

और कभी कंगन खनकाकर

धड़कन संग चला करती है।

मेरे गाँव की चिनमुनकी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance