मेरे देश को ऊँचा रखना
मेरे देश को ऊँचा रखना
प्रतिस्पर्धा से ही मेरा जुनून जागता है
जीवन में कुछ कर गुजरने का
जीत लेने का इस जहाँ में
ये प्रतिस्पर्धा ही कुछ भाव है ऐसा
जो उत्पन्न करता खून में ऐसा
बस जंग जीतने का
चाहे जीवन की
या जंग हो अपने देश की
बस हो हितकर की
बस अपने देश को ऊँचा रखने की ।
