मेरे देश का क्रिकेट का मैदान
मेरे देश का क्रिकेट का मैदान
शुरु हो रहा आज वो दोस्तों
जिसका था इंतजार।
टीवी से हम चिपक जाएँगे
जैसे फेविकॉल।
वर्ल्ड कप का भूत लगेगा
पूरे अपने देश को।
अपने सारे काम छोड़कर
घर मे थोड़ी तू - तू करके।
अपना तो बस एक ही काम
टी वी को ना अब मिले आराम।
क्रिकेट के मैदान में अब
टिके अपने, अब ये नैन।
अपने फेवरेट क्रिकेट के लिए
हम तो पहुँचे, वहीं जिधर
क्रिकेट का लगा है ! मेला
मैं भी आज जाऊँगा वहाँ।
अपने देश की जीत हो
हर वक्त बस, यही मनाऊँ।
मेरे देश के क्रिकेट के मैदान को
मेरा ये सेल्यूट है।