STORYMIRROR

Kavita Yadav

Inspirational

2  

Kavita Yadav

Inspirational

सही इंसान बने

सही इंसान बने

1 min
22

मझदार में छोड़कर हौले से गुजर गई

क्या बात कही तेरी औकात पता चल गई


माना हम सही है इसलिए बर्दाश्त करते है।

ना काबिल है तू, क्योंकि पीछे से बकवास करते है


कभी लफ्ज़ गलत ना निकालो किसी और के लिए

तुम सहन नहीं कर सकते तो क्यों मुँह खोलते हैं


उतना ही कहना चाहिए इंसान को

जितना सहन कर सको

वरना काबिल तो तू भी नहीं है।


तुझे देखकर हमने तुझे पढ़ा।

चुप रहने की भी कोई जुबां होती है।

इस बकबक से तो चुप्पी सही है।


 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational