गाने ऊप्पर गानामेरा गाना
गाने ऊप्पर गानामेरा गाना


दिल दिल दिल मेरे दिल के, तुम मेहमाँ हो
कैसी भी बात हो,हंसकर कहते हो
दिल दिल दिल मेरे दिल के,तुम मेहमां हो.......
हर शाम आँखों पे,तेरा चेहरा आ जाये
रोज़ रातो में यू ही,दिल मे खुशियां बरसाए
में आहें भरती हूँ, तेरी यादें महकाये
एक बात धीरे -धीरे ,तेरी याद ले आये
मेरे मन की धड़कन भी ,तेरी बातें कह जाएं
दिल दिल दिल मेरे दिल के,तुम मेहमां हो....
कल तुमने देखा था,मुझे मेरे गार्डन में
जैसे फूल गुलाब का हो,एक प्यारे गमले में
ये कैसा रिश्ता है,ये कैसे फ़्लावर ह
ैं
हर फूल अलग होकर भी,क्यों लगते अपने हैं
में सोचती रहती हूँ, फिर भी खुश में रहती हूँ
दिल दिल दिल मेरे दिल के,तुम मेहमां हो...
आप सोचोगे क्यूँ इतना,में प्यार आपसे करूँ
आप समझोंगे दीवानी,में कहा इंकार करूं
प्रेमियों की ये बातें, सिर्फ प्रेमी जानते हैं
दूसरों से जलने का मज़ा, अनजाने जानते हैं
आप यूँ ही जलाते रहना,मिलकर एक दूजे से
दिल दिल दिल मेरे दिल के,तुम मेहमां हो....
फ़िल्म -- ब्लैकमेल, सन 1973
धुन -- पल पल दिल के पास, तुम रहती हो।