प्यारी माँ
प्यारी माँ
प्यारी प्यारी माँ
मेरी प्यारी माँ
राह अगर भटकूँ तो
राह दिखाए माँ
माँ से प्यार करो ,
आदर हर बार करो
कभी ना बोलो कड़वे बोल ,
मीठे अल्फाज रखो।
दिल दुखाया माँ का तो
रब का ना तुम आस रखो
माँ भगवान का रूप है।
धरती पर स्वर्ग स्वरूप है।
माँ के चरणों का मान रखो
हर वक्त ख्याल उसका रखो
मिलेंगे लोग मतलबी हज़ार
माँ प्यार करे पर बिना स्वार्थ
माँ ही है जो माफ़ करें
बच्चे अगर कोई गलत काम करें
माता - पिता का करो सम्मान
धरती पे ही मिलेंगे तुम्हें भगवान