मेरा काम नहीं
मेरा काम नहीं
तुझसे जुदा मेरे साजना मेरा नाम नहीं
तुम अनमोल हो मेरे लिए तेरा दाम नहीं..
बहका के सँभालो वक्ष लगा लो मुझको
सुनो कभी ये कह न देना मेरा काम नहीं..
तेरे लिए सम्भाला है बेहद नशा निराला है
ये न समझो मेरे दिलबर मुझमें जाम नहीं..
मुझको बस तेरे हृदय निवासी रहना प्रिये
तुझसे अलग होकर कहीं मेरा धाम नहीं..
सूना सूना तुम बिन सब तन्हाई डसती
बिन तेरे सजती मेरी कोई भी शाम नहीं..

