STORYMIRROR

अनामिका वैश्य आईना Anamika Vaish Aina

Drama Romance

3  

अनामिका वैश्य आईना Anamika Vaish Aina

Drama Romance

मेरा काम नहीं

मेरा काम नहीं

1 min
177

तुझसे जुदा मेरे साजना मेरा नाम नहीं 

तुम अनमोल हो मेरे लिए तेरा दाम नहीं.. 


बहका के सँभालो वक्ष लगा लो मुझको

सुनो कभी ये कह न देना मेरा काम नहीं.. 


तेरे लिए सम्भाला है बेहद नशा निराला है 

ये न समझो मेरे दिलबर मुझमें जाम नहीं.. 


मुझको बस तेरे हृदय निवासी रहना प्रिये 

तुझसे अलग होकर कहीं मेरा धाम नहीं.. 


सूना सूना तुम बिन सब तन्हाई डसती

बिन तेरे सजती मेरी कोई भी शाम नहीं.. 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama