STORYMIRROR

Kunda Shamkuwar

Abstract

3  

Kunda Shamkuwar

Abstract

मेरा गाँव मेरा देश

मेरा गाँव मेरा देश

1 min
33

इस शहर ने मुझे आखिर अपना मान ही लिया                

पता ही न चला कब इसकी अजनबियत खत्म हो गयी

शुरुआती दिनों में इस शहर ने मुझे अजनबियत से भर दिया था 

लेकिन उस अनमनेपन में भी यह शहर मुझे सपने दिखाता रहा

उसने मेरे ख़्वाबों को पूरी ईमानदारी से जिंदा रखा            

पहले मुझे यह सिर्फ इमारतों और सड़कों वाला शहर लगता था 

लेकिन धीरे धीरे इसकी हर गली हर मोड़ मुझे भाने लगा          

हम दोनों में फिर अपनापन बढ़ना शुरू हुआ 

लगा शहर में इमारतें और सड़के नही बल्कि उसमें रूह भी है   

इसने मुझे अब अपना प्रवासी बना लिया है

गाँव मे सब लोग मुझे शहर का ही बाशिंदा मानते हैं          

आज मैं खुद को शहरवालों से ज्यादा अमीर पाता हूँ

क्योंकि अब मैं जान गया हूँ कि शहर के साथ गाँव भी मेरा है और देश भी!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract