मेरा भाई
मेरा भाई
छोटा है मुझसे
पर अपने कारनामों से
करता सबको तू हैरान है
हर परेशानियों को समझ
दूर उन्हें तू करता है
भाई होने का फर्ज निभाता है
मेरा भाई तू मेरी जान है
हर खुशी हर गम में
तूने साथ मेरा निभाया है
सब मोह माया है कहकर
तूने बहुत चिढ़ाया है
मेरा भाई तू मेरी जान है
पूरे घर की तू मुस्कान है !
