मदद न करने की लाचारी
मदद न करने की लाचारी
यह कैसी रस्म-रीति-रिवाज है
कि किसी बेबस को हम अपना भी नहीं सकते
किसी गरीब को अपने घर रख भी नहीं सकते
खुशी-खुशी किसी की मदद भी कर नहीं सकते
क्योंकि~
इस तरह किसी की मदद को करने में
सिर्फ पारिवारिक व्यवधान ही नहीं है
सामाजिक व्यवधान भी है
और सबसे बड़ा रोड़ा है सरकार
जहां किसी नाबालिग की मदद के लिए भी
कानूनी दाव-पेंच में उलझना पड़ता है
और इन उलझनों के कारण
उन्हें उन्हीं की हाल पर छोड़ देते है हम
बिना उसकी कोई मदद किये
सिर्फ उसके लिए एक दुआ कर..!
