मौसम
मौसम
यह यादों का मौसम, सुहाना सा मौसम,
बादल का मौसम, ये फूलों का मौसम,
खेतों का मौसम, ये मुस्कुराहट का मौसम,
ये नवजीवन का मौसम,
यही है जीवन, जीवन का सही अर्थ यही है।
है, ना !
यह बारिश का मौसम, यह फूलो का मौसम,
यह आमों और कलियों के पकने का मौसम
यही है जीवन, जीवन का सही अर्थ यही है।
है, ना !
यह गीतों का मौसम, गुनगुनाने का मौसम,
यह पक्षियों के आकाश में उड़ने का मौसम ।
ये कोयल के गीतों की सरगम का मौसम,
यह पत्तों के पेड़ों से गिरने का मौसम,
यही है जीवन, जीवन का सही अर्थ यही है ।
है, ना !
यह कुछ कहने और सुनने का मौसम,
ये गाने और झूमने का मौसम,
यह उड़ने और उड़ जाने का मौसम,
यह है राधा और कृष्ण का मौसम,
यही है जीवन, जीवन का सही अर्थ यही है।
है, ना !
कुछ लिखने और गुनगुनाने का मौसम,
अनकहे ही सब समझ जाने का मौसम।
सुनो तो कुछ कह जाता है मौसम
बिन बोले ही, यूं ही भिगो जाता है मौसम।

