परीक्षा...
परीक्षा...
जितना भी अर्जित किया है हमने
कभी नहीं जाएगा व्यर्थ ।
गर अध्ययन किया है बच्चों,
मेहनत कभी न होगी व्यर्थ।
एक परीक्षा रद्द होने से ,
जीवन नहीं टला करता है ।
आज नहीं तो कल होगी ही, बच्चों,
जीवन परीक्षाओं से ही बना है ।
हर मुश्किल का हल उसी में छिपा है,
अपने ज्ञान विवेक से तुम्हे खोजना है।
नित्य कर्म करते चलो,
बनाकर नई-नई योजनाएं।
असत्य के आगे कभी ना झुकना,
सत्य के लिए लड़ते रहना है।
संघर्षों की आंच में तप कर,
हमें सदा आगे बढ़ना है।
कोई हराए, कभी ना हारो,
दया कृपा को कभी ना छोड़ो
जीवन की इस रणभेरी में, बच्चों ,
अनंत विजय के बीज लगाओ ।
यह देश तुम ही से है बच्चों,
यह देश तुम्ही में है बच्चों ।
यह देश तुम्ही हो मेरे बच्चों,
इसको जग से ऊपर ले जाओ
