निरंतरता
निरंतरता
सूरज है निरंतर, समय है निरंतर,
जन्म है निरंतर, मृत्यु भी निरंतर।
सदा चिरंतर बहता रहता,
ये जीवन है निरंतर।
निरंतरता महज एक शब्द नहीं,
इसमें जीवन का रहस्य छिपा है।
कुछ भी हासिल कर लेने का,
बीज मंत्र है 'निरंतर'।
कुछ लक्ष्यों को गर पाना हो,
कुछ बनना हो या करना हो
शुरू अभी से करो निरंतर ।
बिना रुके - बिना थके,
बस चलते रहो मार्ग प्रशस्त निरंतर।
मूर्ख भी ज्ञानी बने,
निरक्षर से साक्षर बने।
करते रहने से प्रयास निरंतर,
बढ़ते रहो सदा निरंतर।
चिड़ियों को तिनकों के खातिर,
उड़ना पड़ता है रोज निरंतर।
साधू भी नित ज्ञान खोज में,
करता है तप दिन-रात निरंतर।
कुछ भी असंभव नहीं इस जग में,
गर प्रयास हो जाए निरंतर।
जीत जाओगे खुद को, जग को,
करो प्रयास अथक निरंतर।।

