लोकतंत्र के लिए अभिशाप
लोकतंत्र के लिए अभिशाप


हे राम
लोकतंत्र के लिए
अभिशाप है परिवारवाद रूपी राजनीति पार्टी,
देशवासियों को, इसे समझना ही होगा,
क्योंकि,
परिवारवाद में
पार्टी है राजनीति परिवार के लिए है,
परिवार का ही कोई मुख्यमंत्री होगा,
अन्य कोई नहीं, पत्नी या बेटा ही होगा
परिवार में ही निहित है सबकुछ
मानो!एक लिमिटेड कंपनी,
जीविकोपार्जन का
राष्ट्र के उन्नति और प्रगति से पार्टी का कोई मतलब
नहीं,
न तो पार्टी में जन भावना या उनके भलाई के
कोई संकल्प है,
है राम !!