STORYMIRROR

Ajit Kumar Raut

Others

4  

Ajit Kumar Raut

Others

देश के लिए जीते हो

देश के लिए जीते हो

1 min
10


हे प्रधान

तू है महान 

देश के लिये जीते हो

देश के लिए जागते हो

देश के लिए जूझते हो

हम हैं सब

तुम्हारे परिवार

भाई बन्धु कुटुंब !!


बढते रहो बढाते रहो

समृद्ध, प्रगतिशील, शक्तिशाली राष्ट्र बनाते रहो

हम सब साथ साथ हैं

कर्मयोगी होकर

आत्मनिर्भर होकर

राष्ट्र निर्माण में !!


कर्तव्य पथ पर 

सत्य निष्ठा अहिंसा के मार्ग में 

प्रेम प्रीति श्रद्धा त्याग धर्म

के बल पर

आपके साथ जूडे रहेंगे

एक परिवार होकर

हमेशा हमेशा के लिये !!


अमृत काल है

नया भारत है

आपके अथक प्रयास है

नयी अनुभूति,नयी उमंग है

विकसित राष्ट्र है !!


असम्भव सम्भव किया आपने

नया इतिहास लिख दिया है तुमनें

हे महानायक

गर्वित किया राष्ट्र को तुमने

सम्मान बढाया विश्व में

स्थापित किया धर्म सनातन पुनः

आराध्य प्रभु राम मंदिर निर्माण कर

गर्भ गृह मे राम के बाल्य रुप की प्रतिष्ठा कर

नीति नियम में

है ईश्वरीय शक्ति तुममें

देशवासी आपके साथ रहेंगे

एक परिवार होकर

मिलकर

विश्व गुरु

एक महान भारतवर्ष बनाने के लिए !!


Rate this content
Log in