STORYMIRROR

SHIVENDRA KISHORE

Classics

4  

SHIVENDRA KISHORE

Classics

लोकल में आओ, लोकल में जाओ

लोकल में आओ, लोकल में जाओ

1 min
455

लोकल में आओ, लोकल में जाओ,

थोड़ा पैदल चलो और सेहत बनाओ!


लोगों से मिलो-जुलो और बातें करो,

मोबाइल से ज्यादा जी ना लगाओ!


आपस की होड़ को थोड़ा कम करो,

आम आदमी की तरह जिये जाओ!


भाग-दौड़ करो पर साथ-साथ चलो,

खुद भी हंसो, औरों को भी हंसाओ!


बातों से किसी के दुखी न हो जाओ,

खुद खुश रहो और खुशियाँ फैलाओ!


बेकार की बातों को दिल न लगाओ,

वातावरण में मुस्कान घोलते जाओ!


बातों से कभी भी दिल न दुखाओ,

प्रेम और विश्वास का संदेश फैलाओ!


नेकियां करो और नेकियां हीं बाँटो, 

एक नेक इंसान की तरह जिये जाओ!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics