STORYMIRROR

SHIVENDRA KISHORE

Others

3  

SHIVENDRA KISHORE

Others

सेवानिवृत्ति के बाद

सेवानिवृत्ति के बाद

1 min
535

निवृत्ति के पश्चात भी हमें बार-बार याद आइये,

जब भी मिले, एक मीठा हलचल मचा दीजिए।

आँखें चार होने पर हँस-बोल कर गले लगाईये,

मिल-जुल कर हमारा दुआ-सलाम लेते जाईये।

अपने बेहतरीन पलों का बखूबी लुत्फ़ उठाईये,

परिवार के साथ हँसते-खेलते समय बिताईये।

अपने स्वास्थ्य का खूब अच्छा ख़्याल रखिये,

मुश्किल हो अगर तो हमारा सहयोग लीजियेे।

जिंदगी की राहों में हमेशा साथ बनाये रखिये,

पड़े कोई काम तो हमें बेझिझक याद कीजिये।


Rate this content
Log in