STORYMIRROR

SHIVENDRA KISHORE

Others

3  

SHIVENDRA KISHORE

Others

कर्मों का बखान

कर्मों का बखान

1 min
291

नहीं मानता कि अपने कर्मों का बखान किया जाये,

जब किसी को दिखता नहीं तो क्या बात किया जाये।


ऐसा नहीं कि खुद को एक मुकम्मल इंसान मानता हूँ, 

मगर तन-मन-लगन से अच्छा अपने को समझता हूँ।


दूसरों के बजाय सदैव खुद का हीं आकलन करता हूँ, 

बेशक अच्छे बदलाव के लिये कोशिश करता रहता हूँ।


Rate this content
Log in