क्यों करे मतदान
क्यों करे मतदान
क्यों करना मतदान क्यों होना परेशान
क्यों न बने अंजान क्यों करे मतदान।
एक एक मत सच मजबूत सरकार बनाएगा
राष्ट्रहित जनहित को कमाल कर दिखलाएगा
करें घर आराम जलपान क्यों करे मतदान।
देकर मत क्या शक्तिशाली राष्ट्र बनाना है
सही समय सरकार बना क्या नया भारत बनाना है
हिन्द बनाए क्यों पहचान क्यों करे मतदान।
सोकर घर आराम करे बूथ लुटेरो बूथ लुटवाये
जीतने दे निकम्मों और देश रसातल भेजवाये
जिंदा रहे खानदान क्यो करे मतदान।
देश चलाना जिनको वो अपना सिर खपाएंगे
लड़ना है चुनाव जिनको वो घर सबके जाएँगे
हम क्यों हो हलकान क्यों करे मतदान।
सरकार न होगी तब हमारी हस्ती न होगी
घुस मारे दुश्मन तब हमारी बस्ती न होगी।
पहले हिंदुस्तान फिर पहचान चलो करे मतदान
क्यों न हो परेशान क्यों न करे मतदान।
