STORYMIRROR

Kishan Negi

Tragedy Inspirational Children

4  

Kishan Negi

Tragedy Inspirational Children

क्या यही बचपन है

क्या यही बचपन है

2 mins
394

कोई बचपन आज फिर भूखा है

फिर भी चैन की नींद सो रहा है

चेहरे पर आज भी वही मुस्कान

जिसे लेकर उतरा था इस धरा पर

शिकायत भी करे तो किससे

कोई सुनने वाला भी तो हो अपना

जन्म देते ही जननी दम तोड़ गई

मासूम को मालूम नहीं कौन है पिता

जरूर कोई मजबूरी रही होगी

उसने भी बांहों में कभी झुलाया नहीं

लाचारी और मुफलिसी की छांव में

कभी ये सड़क, कभी वह सड़क

भटक कर ज़िन्दगी की हर सड़क नाप डाली है

चिलचिलाती धूप हो या बरसात की बौछारें

इक निवाले की खोज में निकलता है हर सुबह

आंखों में उसके भी कुछ सपने हैं

दिल में कुछ अधूरे अरमान भी हैं

मगर मजबूरियों ने जैसे बंधक बना रक्खा है

नाउम्मीदी की सरहदों ने जकड़ा है

अपराध बोध की चुभन कचोटती है अक्सर

ना जाने कितने बचपन और होंगे

जिनको है इंतज़ार आज भी कि

कोई तो चहकती सुबह होगी उनकी भी यहीं कहीं

लाएगी जो मुट्ठी भर कर 

जीने की नई आशाएँ उनके हिस्से की

चलो उसकी उड़ान को नए पंख दें

उसके जुनून को पैनी धार दें

बीमार सारी हसरतें फिर से स्वस्थ हों

आत्म निर्भर हों तमाम ख्वाहिशें

कुछ कर गुजरने की हर तमन्ना परवान चढ़े

चलो ठहरकर कुछ पल साथ इसके 

थोड़ा इसके जोश थोड़ा इसके उत्साह को संवारें

दिन वह भी आयेगा ज़रूर इक दिन

उड़ान होगी आसमान से ऊंची और

अल्हड़ जिद्द के आगे

होगा हिमालय भी नतमस्तक कदमों पर

चलो आज इक असहाय बचपन को

फिर से निखारें, फिर से सजाएँ

भूख प्यास की जंजीरों को तोड़कर

बुलंद हौसलों को उड़ने दें खुले आकाश में



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy