STORYMIRROR

Abhay kashyap

Classics Inspirational

4  

Abhay kashyap

Classics Inspirational

कुछ तो कर

कुछ तो कर

1 min
369

कुछ तो कर, 

नए साल को यूं पुराने साल की तरह बर्बाद मत कर,

गलतियों को दरकिनार कर, और उससे सबक लेकर

इस नूतन वर्ष में कुछ अच्छे की पहल कर,

जो तेरा है वो तुझे मिलकर रहेगा, इस भ्रम को खत्म कर,

बस कर्म कर फल की इच्छा मत कर,

कमजोरियों को दूर कर, अपनी अच्छाइयों को उजागर कर,

इस नूतन वर्ष में कुछ अच्छे की पहल कर,

कुछ तो कर,


दिमाग को गलतफहमियों का घर ना कर,

आलस्य को त्याग कर, खुद का पुनरावलोकन कर,

सूरज की पहली किरण के साथ इस नूतन वर्ष में

कुछ अच्छे की पहल कर,

कुछ तो कर ,


परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है इस कथन को खुद में शाश्वत कर,

पुरातन का नूतन से तुलना कर,

क्या किया है गलत उस पर विचार कर,

दिल की सुन दिल की कर,

इस नूतन वर्ष में कुछ अच्छे की पहल कर,

कुछ तो कर,


गमों में भी मुस्कुराया कर,

हर हार को अपनाया कर,

फिर जीतने की ख्वाहिश पैदा कर,

मन की कशमकश को रास्ते से चलता कर,

मुस्कुराहट के साथ इस नव वर्ष का स्वागत कर,

इस नूतन वर्ष में कुछ अच्छे की पहल कर,

कुछ तो कर..!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics