STORYMIRROR

Abhay kashyap

Classics

2.5  

Abhay kashyap

Classics

होगा

होगा

1 min
413


जो अब तक ना हुआ था वह अब होगा

मेरा पेपर हो चुका होगा उसका उसके बाद होगा।


तन्हाई का एहसास अगर मुझे हुआ है तो उसे भी होगा

अगर उसे लगता है ऐसा कभी नहीं होगा।


तो उसको इतना तो पता होगा

वही होगा जो मंजूरे खुदा को होगा।


किसी से कहना और कह लाना होगा

नजरें झुका कर शर्माना और

एकांत में जाकर मुस्कुराना होगा।


उसकी याद का आना और मेरे दिल का धड़कना होगा

उसका अपने हर सपनों में मुझे खोजना

और अपनी सारी शिकायतों का करना होगा।


बात-बात पर रोशना और मनाना होगा

मिलने की कोशिश और दोस्तों का बहाना होगा।


इकरार प्यार इजहार और इंतजार तुम्हें भी होगा

समझना समझाना और समझदार

लोगों में भी जगह बनाना होगा।


बात-बात पर गुस्सा करना और

तुम्हारे किसी पागल दोस्त को मनाना होगा

एक बात और... तुम्हें खुद खुश रहना

और लोगों को खुश रखने का प्रयास करते रहना होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics