STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Classics

3  

Jalpa lalani 'Zoya'

Classics

भारत की नदियाँ

भारत की नदियाँ

1 min
375

भारत नदियों का देश है

इन नदियों से देश का विकास है


हर दम बहते चले जाओ

सिखाती है भारत की नदियाँ


कभी न मानो हार

कहती है भारत की नदियाँ


पवित्रता रखो मन में

दिखलाती है भारत की नदियाँ


देवी का स्वरूप है गौरवशाली रूप है

सदानीरा है भारत की नदियाँ


नदियाँ खुद नदियों में जाके मिलती है

मिलजुलकर रहना बतलाती है भारत की नदियाँ


गंगा में स्नान करने से पाप है धुलता

ऐसी है भारत की नदियाँ


नर्मदा का वर्णन कैसे करूँ अल्फाज़ो में

इसकी महिमा का वर्णन है चारो वेदों में


गंगा, यमुना, सरस्वती का है त्रिवेणी संगम

है संगतता दिखाती ऐसी है भारत की नदियाँ


जिसके तट पर सभी देवता करते निवास

है पाकीज़ा रूप ऐसी है भारत की नदियाँ ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics