STORYMIRROR

Kalpesh Vyas

Comedy Others Romance

2  

Kalpesh Vyas

Comedy Others Romance

क्रश की शादी में जाना चाहिए

क्रश की शादी में जाना चाहिए

2 mins
537


क्रश की शादी में जाना चाहिए

और भरपेट खाना, खाना चाहिए


आमंत्रण दिल से स्विकारना चाहिए

"ज़रुर आउँगा " ऐसा कहना चाहिए

दिनांक तथा वेन्यु याद रखना चाहिए

आँखों में खुशी को दिखाना चाहिए

चहेरे पर स्मित को दिखाना चाहिए

क्रश की शादी में ....


शादी में सज-धज कर जाना चाहिए

वर-वधू को हँस कर मिलना चाहिए

शगुन का लिफाफा भी देना चाहिए

पर उस में प्रेमपत्र नही देना चाहिए

क्रश की शादी में....


बुज़ुर्गों से सविनय मिलना चाहिए

आँखों को नम नही करना चाहिए

होंठों पर स्मित बरसाना चाहिए

फिर किसी कोने में बैठना चाहिए

और मोबाईल से खेलते रहना चाहिए

क्रश की शादी में....


फिर भोजन का इंतज़ार करना चाहिए

शुरु होते ही वहाँ पर लपकना चाहिए

पुरी थाली को बेझिझक भरना चाहिए

कोई वेराईटी को नही छोड़ना चाहिए

पर अन्न को झूठा नही छोड़ना चाहिए

क्रश की शादी में ....


खाते खाते आँसू बहाना चाहिए

तिखा लगने का बहाना बनाना चाहिए

दाल-चावल तो रोज़ घर पर खाते है

मिठाई-फरसाण पर ध्यान देना चाहिए

अपनी सेहत पर भी ध्यान देना चाहिए

क्रश की शादी में....


अपने जज़बातों की तलवार को

म्यान में ही रखे रहना चाहिए

क्रश की जगह लेने वाली को भी

ध्यान में ज़रुर रखना चाहिए

खुद के दिल में कई सारी बसेंगी

किसी के दिल में बस जाना चाहिए

क्रश की शादी में ...


कहत Kalpनिक आप सभी से

क्रश के पीछे नही दौड़ना चाहिए

इस सारे काल्पनिक अनुभव को

हक़िकत से नही जोड़ना चाहिए

क्रश की शादी में ...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy