STORYMIRROR

Indu Barot

Tragedy

3  

Indu Barot

Tragedy

करोना....

करोना....

2 mins
213


यूँ करोना करोना अब तुम मत करो ना।

रोज रोज अब तुम यूँ ना डरो ना।

छोटी छोटी सावधानियां अब तुम रखो ना।

जुकाम,खाँसी और सांस की तकलीफ़ से बस तुम बचो ना

दिखे कुछ ऐसा तो तुरंत अपनी जांच तुम करो ना।

भीड़भाड़ ओर सोशल गेदरिगं से अभी तुम बचो ना।

अलग अलग देशों की आवाजाही पर भी अभी तुम पाबंदी ही करो ना।

यूँ करोना करोना तुम करो ना।

रोज रोज अब तुम यूँ ना डरो ना।

इस वायरस से बचने के बस तुम उपाय ही करो ना।

नाक,कान और मुँह को गंदे हाथों कभी भी तुम छुओ ना।

छींक,खाँसी आये तो सदा मुँह को तुम ढको ना।

सेनेटाइजर और मॉस्क को अपने साथ हमेशा तुम रखो ना।

हाथों की सफाई बार बार तुम करो ना।

यूँ करोना करोना करो ना ।

रोज रोज अब तुम यूँ ना डरो ना ।

मीडिया वालों का तो काम है करना , करोना करोना ।

अफ़वाहों को बस तुम अनसुनी ही करो ना।

न्यूज़ वालों न्यूज़ दो मसाला उस पर ज़्यादा तुम भी ना छिड़को ना।

ये करोना करोना का धंधा अब तुम बंद को ना।

चायना का तो हर माल होता है नकली तो अब तुम करोना से डरो ना ।

यूँ करोना करोना अब तुम करो ना।

रोज रोज अब तुम यूँ ना डरो ना ।

एक बार अपनी संस्कृति की ओर फिर से तुम चलो ना।

हैंडशेक छोड़ बस नमस्ते ही तुम करो ना ।

चमगादड़, सांप, छोड़ शाकाहार तुम बनो ना।

सफ़ाई का रखो ध्यान,गंदगी तुम करो ना।

हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति अब तुम जागरूक करो ना।

यूँ करोना करोना अब तुम करो ना ।

रोज रोज अब तुम यूँ ना डरो ना ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy