करोना 2020
करोना 2020
करोना 2020
ने हमें सिखाया कि
शून्य से शुरू आत
की जा सकती है
और फिर आपने सपनों
को जिया जा सकता है
धीरे धीरे ही सही
उस कछुये की तरह
जो खरगोश से जीत जाता है
और हमें निरंतरता का पाठ सिखाता है
रिश्तों की एहमियत समझा दी
और पैसों का मोह छुड़ा कर
हमे इंसानियत का पाठ पढ़ा दिया
जिसे हर कोई सीख रहा है
और जिंदगी को परोपकार
से बिता रहा है।
