STORYMIRROR

Vijay Kumar

Drama

3  

Vijay Kumar

Drama

क्रिकेट मैच का दिन

क्रिकेट मैच का दिन

1 min
243

क्रिकेट मैच का था वो दिन

और हम भी स्कूल गए न रेडियो बिन

आधा मन था स्कूल में और आधा घर

मन में तो था भारत के हारने का डर,

दूसरों को देखकर हम भी पढ़ने लगे क्लास


ध्यान तो मैच पर था पढ़ाई हुई खल्लास

 विज्ञान में पढ़ने लगे हवा से भी चलती है नौका

हमने सुना कि वीरू ने लगाया पहली गेंद में चौका,

हिन्दी में पढ़ाया गया कमल पर्यावाची है सरोज का


हमने सुना कि द्रविड को खतरा है रन आउट का

संस्कृत में टीचर ने पूछा संस्कृत मे कहो बतख

हमने सुना कि सचिन ने मारा आज शतक,

कृषि टीचर बोले आओ खेती सीखे मक्के की

हमको लगा कि अब बारी है धोनी के छक्के कीकला में पढ़ाया गया मिट्टी का कैसे बनता है मटका


हमको लगा कि अगरकर की गेंद

पर लगा अफ्रीका को झटका,

गणित में पढ़ने लगे साइन थीटा

हमने सुना कि जहीर की गेंद पर

कैलिस का कैच छूटा


अंग्रेजी टीचर बोले आओ पढे नया लेशन

हमको लगा कि हारने वाला है अफ्रीकन,

सामाजिक विज्ञान में पढ़ा अंग्रेजो का इतिहास

हम तो कर रहे थे कामेन्ट्री सुनने का प्रयास

वाणिज्या टीचर बोले खोलो अब बहीखाता


हमने सुना कि भारत ने मुश्किल से मैच जीता

क्या करे पढ़ाई में नहीं लगता तब मन

जब क्रिकेट मैच चले दिन भर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama