कर दो मुझे दीवाना
कर दो मुझे दीवाना
आ कर मेरे जीवन में तुम
कर दो मुझे दीवाना
बन कर मेरे जीवन का हिस्सा
कर दो मुझे इस दुनिया से बेगाना
हाँ मैं तुम्हारे सपने देखने लगा हूँ
हाँ मैं तुमसे मिलने की चाह करने लगा हूँ
कब मिलूँ तुमसे, कैसे और कहाँ
ये सब हूँ मैं सोचता
ये ही सब सोचते सोचते
तुम्हारे ख़यालों में हूँ डूबता
बड़ा आनंद मिलता है तुम्हारे नाम को सुन के
आत्मा खिल उठती है मेरी तुम्हें याद करके
मुझे दुनिया की नहीं है ज़रा भी परवाह
तुम्हें माँगूँगा हर मंदिर हर दरगाह
और जानता हूँ मैं की तुम मेरी हो जाओगी
मानता हूँ मैं की तुम मुझसे एक दिन मिल जाओगी
तो आओ न देखो तुम्हें पुकार रहा हूँ मैं
दीवाना बना दो मुझे ये विनती कर रहा हूँ मैं

