कोशिश में ख्वाहिशों का रंग
कोशिश में ख्वाहिशों का रंग
कोशिश में ख्वाहिशों का रंग घोल दे
अपनी ख्वाहिशें पूरी करनी है तो अपनी कोशिशों पर जोर दें।
स्वपन पूरे हो जाएंगे तेरे मन में कोई ख्वाहिश ना बचेगी।
तेरी कोशिश लाएगी रंग और तुझे जीवन में सफल भी कर देगी।
बिना कोशिश किए ख्वाहिशों का कोई मोल भी नहीं है।
कुछ भी ऐसा चाहने का क्या फायदा जिसके लिए तूने की मेहनत ही नहीं है।
इस संसार में कल में और आज में, विज्ञान कला और संस्कृति में जो भी फर्क दिखता है,
वह किसी ना की ख्वाहिशों का ही तो नतीजा है।
यूं ही तो नहीं कहते लोग कि अपनी ख्वाहिशों को पूरी करने के लिए जो भी खुद को खर्च करेंगे।
समय आएगा एक दिन लोग उनको ही गूगल पर सर्च करेंगे।
