कोरोना ने सिखाया
कोरोना ने सिखाया
कोरोना ने बहुत कुछ सिखाया,
अति सर्वदा वर्जिते का पाठ पढ़ाया।
हर आदमी रहें घर के अंदर,
बेखौफ घूम रहे पशु,पक्षी और बंदर।।
दोस्तों कोरोना से सीख लो,
बुजुर्गों व बच्चों का ध्यान रख लो।।
दादा दादी भी हैं, बेटे नाती नातिन के पास होने से,
ब्लैक आउट की बातें बताई जा रही हैं, यह सब कुछ है घर में रहने से।।
घर में सब बैठ कर, नई पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं,
कनिका के व्यवहार से आम जन नहीं, बड़े-बड़े नेता भी डर रहे हैं।।
मिलकर इस महामारी का करें सामना,
कुछ दूरी बना ले अगर हम और ये जमाना।।
