कोरोना का रूद्र रूप
कोरोना का रूद्र रूप


कोरोना का रोना चारों ओर।
वायरस ने मचा दिया ऐसा शोर।।
चीन से आरंभ हुआ इसका प्रकोप।
स्वीडन,अमेरिका में भी देखा खौफ़।।
भारत में ही होगा अवश्य इसका लोप।
भारतीयों ने थाम ली है ऐसी तोप।।
कोरोना तुम ने दिखाया अपना रुद्र रूप।
बस बहुत हुआ कुरूप से बन जाओ सुरूप।।
माना कि दिखाई दे रहे हो तुम बहादुर भूप।
किंतु एक राजा के समान फैलाओ खिली धूप।।