कोई तो किया है जादू
कोई तो किया है जादू
कोई तो किया है जादू
मन पे नहीं रे काबू
जाने क्या हुआ है मुझे यार
कोई तो बता दे एक बार
हो कोई तो बता दे एक बार
नींद ना आए मुझे ,चैन ना आए
रोग ये कैसा कोई मुझको बताए।
कानों में गूंजे जैसे पपीहा बुलाए
धड़के दीवाना दिल मुझे क्यूं सताए
हाय...
कोई तो बता दे एक बार
हो कोई तो बता दे एक बार
केशों को संवारे कोई सांसों को संवारे
नाम हमारा कोई ले कर पुकारे
गोरी चांद आए मुझे छुप के निहारे
आए मेरे ख्वाबों में क्यूं ऐसे नज़ारे
हाय..
कोई तो बता दे एक बार
हो कोई तो बता दे एक बार

