STORYMIRROR

Sunjay Dobade

Drama

2  

Sunjay Dobade

Drama

कोई कह दे तुफाँ से

कोई कह दे तुफाँ से

1 min
11.5K


कोई कह दो आज तूफांँ से

हमने कश्ती को लहरों में उतारा है,


चाहे तो तू भी

जोरआजमाइश कर ले।


हम सीना ताने खड़े हैं

कोई दुश्मन उठाये खंजर,


और पूरी अपनी

ख्वाहिश कर ले।


बहुत हो गयी प्रेमधुन अब

नज्म ए इंकलाब गाना है,


जाने अनजाने

कोई फरमाइश कर ले।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama