कोई ऐसा चिराग़
कोई ऐसा चिराग़
कोई ऐसा चिराग़ तो
ढूंढ के लाओ यारों
कुछ अधूरी ख्वाहिशें
जो हो न पाएँ पूरी
उन ख्वाहिशों को
पूरा कराओ यारों !
कोई ऐसा चिराग़ तो
ढूंढ के लाओ यारों
कुछ अधूरे ख़्वाब
जो हो न पाएँ पूरे
उन ख़्वाबों को पूरा कराओ यारों !
कोई ऐसा चिराग़ तो
ढूंढ के लाओ यारों
कुछ अधूरे सफ़र
जो हो न सके पूरे
उस सफ़र को पूरा कराओ यारों !!
कोई ऐसा चिराग तो
ढूंढ़ के लाओ यारों
कुछ अधूरे गीत कुछ प्यारा सा नगमा
कुछ भूली हुई तान को छेड़ो यारों
उन अधूरे गीतों को पूरा कराओ यारों !
