को
को


एक आया दुश्मन नया
नाम " करोना " से मशहूर हुआ है,
मौत की तांडव लीला रचाए कहीं
अब अपने दरवाजे के पीछे दस्तक दे रहा है।
ना खोलो तुम अब इस दरवाजे को
एक लक्षमन रेखा बनाओ हर चौखट में
संकल्प लो ,अब यही विकल्प की राह है
चलो , ,हत्यार बनें इस महायुद्ध में . . . .