STORYMIRROR

Neelam Sharma

Drama

1  

Neelam Sharma

Drama

किसी मय का प्याला है

किसी मय का प्याला है

1 min
558


तेरी मुस्कान है दिलबर या किसी मय का प्याला है,

तेरी मुस्कान ने महबूब दर्द-ए-दिल निचोड़ डाला है l


फकत दीदार को नीलम, घूमा करते हैं गली-कूचे हम

जो कभी जाता था मंजिल को वो रास्ता मोड़ डाला है l


हाँ ये दुनिया तो हमदम, महज पहरा-ए- मुहब्बत ग़म

तेरी चाहत में नीलम रिश्ता, हाँ इससे तोड़ डाला है l


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama