STORYMIRROR

Neelam Sharma

Fantasy Inspirational

3  

Neelam Sharma

Fantasy Inspirational

प्रेम और बलिदान की गाथा

प्रेम और बलिदान की गाथा

1 min
108



उन्मुक्त प्रीति कान्हा उन्मुक्त भाव राधा।

चाहा तुम्हें सभी ने मन राधिका ने साधा ।

माधौ का दिल फँसा है, राधे की सादगी में,

ख्वाबों में रम गया है, री! रूप उसका सादा।

हूँ उससे रू-ब-रू मैं जब आईने में देखूँ,

री! किस तरह से देखूँ मैं शुक्ल चाँद आधा।

नैना झुके- झुके से, साँसें रुकी -रुकी सी

अल्फ़ाज़ थे नशीले, था जाने क्या इरादा।

पहले भी लोग 'नीलम' थे ज़िंदगी में आए,

लेकिन हमें रुलाया उसने सुनो ज़ियादा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy