STORYMIRROR

एम एस अजनबी

Romance

4  

एम एस अजनबी

Romance

ख्वाहिश

ख्वाहिश

1 min
55

कदम कदम पर जो दे दो तुम साथ मेरा 

मैं लिखता हूँ यूँ ही लिखता जाऊँ हरदम


छुप छुप कर ही पढ़ते हो क्यों गीत मेरे 

गा करके तुम दे दो अपना संगीत इन्हें


जीवन की आशा है ये दिल की अभिलाषा है

शब्दों की अभिव्यक्ती में मन की परिभाषा है


मैं लिखता हूँ लिखे हुए हैं जो अहसास मेरे

बिन तेरी बोली के सूने हैं सब अल्फाज मेरे


मेरे सूने अल्फाजों की हर प्यास बुझा देते

गा कर के महफ़िल में नया पैगाम बना देते


मिल जाए साथ तेरा जो हाथों में हो हाथ तेरा,

दरिया में तूफां उठे, नाम से तेरे मेरा नाम चले


कदम कदम पर जो दे दो तुम साथ मेरा 

मैं लिखता हूँ यूँ ही लिखता जाऊँ हरदम........


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance