स्वागतम 2024
स्वागतम 2024
वर्ष 2024 की बहुत बहुत बधाई
वेलकम 2024
नए जोश, नई उमंग, नये सपने लेकर
नया कुछ करने और नया कुछ पाने को
खट्टे मीठे लम्हों संग ये वर्ष बीत गया
लम्हा बन जीवन का ये वर्ष छूट गया
शाम ढली, दिन बदला, बदला एक साल
हो गया सबेरा लेकर आया नए साल को
पाया क्या खोया जाओ तुम भूल
सब को हंसकर अपनाओ तुम
नये सपने बुनो फिर चुनो नई राहें
बीते को भूल करो नए का स्वागत
ये सर्दी भी अपने चरम पर क्या हो गई
दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 हो गई
वो साल दूसरा था ये साल दूसरा है
वर्ष 2024 का हर अंदाज दूसरा है
अंदाज अपने है कहता सुबोध
2023 को बाय 2024 को वेलकम
आपको नये वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें