STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Inspirational

चिकित्सक

चिकित्सक

1 min
7


*डॉक्टर्स डे की हार्दिक बधाई शुभ कामनाएं*


करते सबका कल्याण 

वो कोई और नहीं कहलाते 


चिकित्सक ही धरती के भगवान है.

अभिवादन आपका और अभिनंदन है!


मानवता के दूत हैं वह देवता स्वरूप है

वह भी तो इंसान है पर ,

 पर मानो या न मानो,धरती के वो भगवान हैं

इंसानियत समेटे ये भी मां के लाल है, 


अभिवादन आपका और अभिनंदन है !


 लोग जब जहां दुनियादारी में व्यस्त हैं।

 तब आप ही भगवान स्वरूप चिकित्सक 

ईमानदारी से कार्य के प्रति जागरूक और जुझारू है।

धर्म कर्म अनुशासित जीवन दान महान है।


अभिवादन आपका और अभिनंदन है !


भयंकर महावारी आंधी-तूफान तूफान हो, 

आपातकालीन कठिन कैसी भी स्थिति हो।

या हो कोई दुर्घटनाग्रस्त विषम 

 डॉक्टर अपना फर्ज निभाता सर्वप्रथम।


अभिवादन आपका और अभिनंदन है !


कर्तव्य परायण होता सदैव डॉक्टर, 

गरीब अमीर सबका ही होता हितकर।

संक्रमित बीमारियों से भी बचा देता,

 कहीं न कहीं, डाॕ स्वयं को ख़तरे में डाल कर।


अभिवादन आपका और अभिनंदन है!


सदियों से चलता आया सेवा और सेवायों की भावना,

वेदों और पुराणों में भी करते सब करटे आराधना साधना।


डॉक्टर 'औ वैद्यों का सदाइव सहयोग समर्पण, 


खतरा बढ़ने पर मरीज भी करता सदैव स्मरण। 


अभिवादन आपका और अभिनंदन है !


मान या अपमान मिले फिर भी कर ta कल्याण,

दिन रात करता सभी की मन से सेवा और ध्यान।

न जाने कब बन जाता वह भगवान,

गंभीर मरीज को अर्पित करता मीठी मुस्कान।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational