STORYMIRROR

chandraprabha kumar

Inspirational

4  

chandraprabha kumar

Inspirational

संगीत का आकर्षण

संगीत का आकर्षण

1 min
14

संगीत में अद्वितीय आकर्षण है 

संगीत है हमारे भावनात्मक संचार का रूप,

हमारी गहरी भावनाएँ ही

हमारी वाणी को देती है संगीत का रूप ।


हवा की सरसराहट 

पक्षियों का कलरव ,

झरनों से कलकल कर बहता पानी

सब संगीत ही तो है ।


शांतचित्त होकर इनका स्वर सुनें

मन के तार झंकृत हो जायेंगे,

संगीत मन को आनन्दित करता

 कोई काम न हो तो संगीत सुनें।


संगीत से भावनात्मक प्रगति होती

भावनाएँ स्वरों में ढलकर व्यक्त होतीं,

अनमोल जीवन का मूल्य समझें

व्यर्थ में समय बर्बाद न करें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational