STORYMIRROR

Suresh Kulkarni

Inspirational

4  

Suresh Kulkarni

Inspirational

इशारा करो !

इशारा करो !

1 min
5

जो भी तुम 

देख सकते हो

वो मैं भी 

देख सकता हूँ!


जो तुम 

सुन सकते हो

वो मैं भी 

सुन सकता हूँ!


जो तुम 

बोल सकते हो 

वो मैं भी 

बोल सकता हूँ!


जो तुम 

कर सकते हो

वो सब मैं भी 

कर सकता हूँ!


मत कहो मुझे 

तुम विकलांग 

मैं हूँ दीव्यांग 

मैं हूँ दीव्यांग 


तुम्हारी दुनिया में

हम आना चाहते है

गौर करो हम तुम्हें 

कितना चाहते है !


साथ दो 

आवाज दो 

स्पर्श करो 

बोल दो

इशारा करो

हम हाजिर हैं !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational