दिल से
दिल से
1 min
2
दिल को जीतना चाहते हो
दिल से ही जीतो
बात है मर्जी की
जबरदस्ती नहीं चलती
कभी मुजोर दिलेनादा पे
अदब अगर चाहिये तो
अदब रखना सीखो
बात बात पे झगड़ा
कभी काम नहीं आता है
तुम जियो और
औरौं को भी जीने दो
जीवन जीने का हक
सिर्फ आपका नहीं
साथ और हाथ चाहिए
तो बढ़ाओ हाथ दोस्ती का
हक छीना नहीं जाता
जताया करो प्यार से!
दो और दो
हमेशा चार नहीं होते
दिल अगर जीत लिया तो
अनगिनत होते है
