मनाऊ कैसे!
मनाऊ कैसे!
रुठी रुठी
प्रिया !
मना ऊ कैसे ?
करु मै क्या?
बताओ नुक्सा
ओ साथिया!
रुठी रुठी
प्रिया
खुष होके वो
फिरसे मेरे
गले लग जाये !
बताओ नुक्सा
रुठी रुठी
प्रिया
कहे वो मुझे
फिरसे
तुम्हीहो
तुम्ही हो मेरे
मेरे प्यारे पिया!
आसान है तरीका
प्यारसे सहलावो
सवारो उसे और
झप्पी लगाओ !
समझाओ की
मै ही हूॅं पगली
तुमरा प्यारा
तुमरा पिया !
सुरेश कुळकर्णी

