आरोहण
आरोहण
यह अम्बर दूर नहीं हमसे
हम कर्मवीर आरोही हैं
हम कर्मयोग, कर्मठता से
हम अपने हर अनुपालन से
प्रयास, चेष्ठा और श्रम से
हम अपने हर संसाधन से
दुर्गम पथ को अनुकूल करें
पथ अपना स्वयं प्रशस्त करे
यह अम्बर दूर नहीं हमसे
हम कर्मवीर आरोही हैं।
यह धरा हमारी जननी है
यह धरा बचानी है हमको
हम सबको अपने ही कृत से
अपने श्रम से, अपनी धुन से
सहयोग और अनुशासन से
उन्नति की राह सजानी है
यह अम्बर दूर नहीं हमसे
हम कर्मवीर आरोही हैं।
अब लक्ष कठिन हो या दुर्लभ
पथ में अवरोधक काटें हों
हम अपने घोर परिश्रम से
हम अपने दृढ़ संकल्पों से
नीति, युक्ति और कौशल से
ऊंची चट्टाने पार करें
यह अम्बर दूर नहीं हमसे
हम कर्मवीर आरोही हैं।
बस कर्मनिष्ठ आयोजन से
संकल्पशील परियोजन से
यह समर जीतना है हमको
जयघोष सुनाना है हमको
हर लक्ष साधना है हमको
यह गगन भेदना है हमको
यह अम्बर दूर नहीं हमसे
हम कर्मवीर आरोही हैं।
