STORYMIRROR

Praveen Gola

Romance Tragedy

4  

Praveen Gola

Romance Tragedy

ख्वाबों को चलना ना आया

ख्वाबों को चलना ना आया

1 min
269


ख्वाबों को चलना ना आया ,
तेरे संग बिखरना ना आया ,
जानती हूँ तुझको मेरा ,
ये अनोखा रँग ना भाया |

मैं शर्म ~ओ ~हया में डूब जाती ,
तुझसे अपने ख्वाब छिपाती ,
तूझको मेरी खामोशी का ,
ये एहसास पसंद ना आया |

तूने मुझे कई बार धिक्कारा ,
उसने मुझे तब दिया सहारा ,
मेरे खामोश ख्वाबों को उसने ,
अपना एक ख्वाब बनाया |
Advertisement

ent; font-size: 16px;">

हम दोनो के ख्वाब निराले ,
चलते जब संग लगते प्यारे ,
उन ख्वाबों को दिल में रख कर ,
हमने नया एक ख्वाब बनाया |

ख्वाबों को चलना ना आया ,
उस नए ख्वाब ने दिल डराया ,
जानती हूँ उसका और मेरा ,
वो ख्वाब कभी पूरा ना हो पाया ||












Rate this content
Log in

More hindi poem from Praveen Gola

Similar hindi poem from Romance