खुश रहना पड़ता है
खुश रहना पड़ता है
कई बार मुझे देखकर लोग कहते हैं,
जिंदगी तो तुम्हारी बहुत सही है।
अगर जिंदगी मिले तो तुम्हारी जैसी,
वरना न मिले तो ही अच्छा
मैं सोचती हूँ
क्या सच में लोग नहीं समझते,
जो दिखता है वह हमेशा सही नहीं होता
कोई अगर हमेशा खुश रहता है,
तो जरूरी नहीं कि वह सच में खुश है।
कोई अगर हमेशा मुस्कुराता है,
तो जरूरी नहीं कि वह अंदर से खुश है।
यह तो इंसान की फितरत है कि
वह चेहरे पर मूखोटा लगाकर रखता है।
क्योंकि हर किसी को गम दिखाओगे तो
नमक छिड़कने वालों की कमी नहीं है
और सिर्फ
इसलिए इंसान को खुश रहना पड़ता है।
