STORYMIRROR

स्वराक्षी swrakshi स्वरा swra

Tragedy

4  

स्वराक्षी swrakshi स्वरा swra

Tragedy

कहने को ही मर्द हुआ है

कहने को ही मर्द हुआ है

1 min
237

मौसम जब से सर्द हुआ है

हल्का हल्का दर्द हुआ है

दिल में रहकर ख़ंजर घोपा

अब तक जो हमदर्द हुआ है।।


कौन यहां किस पे है मरता

सब अपने मन की ही करता

दिखला कर झूठी हमदर्दी

अपना भी बेदर्द हुआ है।।


माना पैसा खूब  कमाया 

अपनेपन को जान न पाया

आंखों में हरियाली है पर

चेहरा देखो जर्द हुआ है ।।


नारी की इज़्ज़त से खेले

जगह बेजगह चुटकी ले ले

जो छल-बल से नारी को लूटे

वो कहने को ही मर्द हुआ है ।।


कभी कोख़ में मारी जाती

कभी दहेज़ में वो जलती है

देख के उठती अंधी आंधी

स्वरा स्वप्न सब गर्द हुआ है ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy